उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है. राजनेताओं में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. सोशल मीडिया पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अपमान किया. पोस्ट के मुताबिक, अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को कूड़ा और नाली साफ करने की नसीहत दी है. क्या ये वाकई सच है देखिए पड़ताल करती हुई हमारी ये रिपोर्ट. देखें फैक्ट चेक.
Uttar Pradesh assembly elections are getting closer. The war of words between politicians is also intensifying. The round of accusations and counter-allegations continues on social media as well. Amidst all this, a video is going viral on social media, through which it is being claimed that Samajwadi Party President Akhilesh Yadav insulted UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya. According to the post, Akhilesh has advised Keshav Prasad Maurya to clean the garbage and drain. Is this true? Watch Fact Check.