सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अस्पताल में किसी व्यक्ति को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने ब्राह्मण जाति की वजह से डॉक्टर डीएस मिश्रा का अपमान करते हुए उन्हें लताड़ लगाई. क्या ये वाकई सच है. फैक्ट चेक में देखिए ये खास रिपोर्ट.
A video of Samajwadi Party chief former Chief Minister Akhilesh Yadav is going viral on social media, in which he is seen scolding a person in the hospital. It is being claimed that Akhilesh Yadav reprimanded Dr. DS Mishra, insulting him because of the Brahmin caste. Is this true?