इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हुई है, जो यह दावा करती है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के कोलंबिया शहर के एक बस ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर और उनकी पत्नी सविता अम्बेडकर की छवि लगाई हुई है. कोलंबिया की सिटी बस पर लगी बाबा साहेब की तस्वीर के पास एक संदेश लिखा है, वाकई यह असली सम्मान है. क्या है सच, क्या है झूठ देखिए इस रिपोर्ट में...
A photo has become viral on social media, which claims that a bus in the city of Columbia, America has carried the image of Dr. Babasaheb Ambedkar and his wife Savita Ambedkar. Watch the Fact Check.