दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी विरोधियों पर बरसने के अंदाज को लेकर. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर दिल्ली के स्कूलों से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. जिसके जरिए केजरीवाल के नीति और नीयत पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वायरल दावे में एक सर्कुलर की फोटो मौजूद है. इस सर्कुलर के आधार पर दावा है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों की 2 साल की फीस वापस करेगी जबकि बाकी समुदायों के स्टूडेंट्स को ये रिफंड नहीं दिया जाएगा. जानिए इसमें क्या है सच.
A social media post targeting Delhi CM Arvind Kejriwal is going viral on the internet with a claim that Delhi CM has decided to reimburse the school fees of only Muslim students. Watch this report to know the truth.