सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें भीड़ पुलिसकर्मियों पर हमला करती हुई नज़र आ रही है. यूजर्स इस वीडियो को हाल-फिलहाल का पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो इसी मिलते-जुलते दावे के साथ लगातार शेयर किया जा रहा है. ऐसे में वायरल वीडियो का सच और झूठ क्या है ये जानना जरूरी हो गया था.