scorecardresearch

Fact Check: क्या मनाली में पहाड़ों से गिरे बड़े-बड़े पत्थर ? देखिए वायरल वीडियो का सच्चाई

पूरा उत्तर भारत इन दिनों बाढ़ और पानी से मचे हाहाकार से जूझ रहा है. बाढ़ और त्रासदी की कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी है. मैदान से लेकर पहाड़ तक कुदरत के क्रोध से जूझ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है. हालांकि इन सभी की विश्वसनीयता पर बहस का मुद्दा अपनी जगह है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरते दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में तो लोग जान बचाते हुए भागते नजर आ रहे हैं. क्या है माज़रा. इस रिपोर्ट में देखिए.

These days the whole of North India is battling with the havoc caused by floods and water. Many pictures of flood and tragedy have come to the fore so far. From the plains to the mountains, we are battling the wrath of nature.