संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है. संसद में इस विधेयक पर लंबी बहस भी हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वकीलों का एक समूह सड़क पर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वकील भी नए वक्फ कानून के विरोध में उतर आए हैं. लेकिन जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.