क्या भारत के धार्मिक संस्थाओं में सिर्फ मंदिरो को टैक्स देना पड़ता है, मस्जिदों को नहीं? सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी इस्लामिक धार्मिक स्थल का लगता है, जहां बड़े-बड़े बक्सों से बेहिसाब पैसे निकाले जा रहे हैं. नोट इतने ज्यादा हैं कि इनको बोरियों में भरकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है, जहां कुछ बच्चे इनकी गिनती कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये चंदे के पैसे हैं.
Do only temples have to pay tax among religious institutions in India, not mosques? A video with this claim is being widely shared on social media. The video seems to be of an Islamic religious place, where unaccounted money is being withdrawn from big boxes.