scorecardresearch

आंध्रा के तट पर बहकर आया सोने का रथ? जानिए वीडियो का पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक सोने के रथ के बहकर आने का दावा किया जा रहा है. ये रथ आंध्र प्रदेश के इलाके में समुद्र में बहते हुए देखा गया है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये पूरी तरह सोने का बना हुआ है. ये तो सच है कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक रथ बहकर पहुंचा है, लेकिन क्या ये वाकई सोने का है? इसी सवाल का सही जवाब ढूंढने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की और फिर जो सामने आया वो दावे से बिल्कुल अलग था. देखिए रिपोर्ट.

A video is going viral on the internet with a claim that a golden chariot was seen floating on the shore of Andhra Pradesh’s Srikakulam district. Watch this report to know the truth.