scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या है भगवा स्कार्फ का सच? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

हिजाब विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में कुछ बच्चे भगवा स्कार्फ पहनकर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कर्नाटक के एक कॉलेज की है. जहां पर बच्चों ने भगवा पहनकर स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास पहने जाने का विरोध किया है, लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल की तो क्या नतीजा निकला देखिए इस रिपोर्ट में.

Amidst the hijab controversy, a picture is becoming increasingly viral on social media. In this picture, some children are seen taking selfies wearing saffron scarves. Watch the video for more details.