scorecardresearch

Fact Check: हिमाचल की माताओं-बहनों को मिलेगा 1000 रुपये प्रतिमाह, AAP ने किया वादा ? जानें क्या है सच्चाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का होर्डिंग वायरल हो रहा है. फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस होर्डिंग को वायरल करते हुए केजरीवाल पर तंज कसा जा रहा है. होर्डिंग में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए कथित रूप से लिखा है कि अगर केंद्र सरकार हमें फंड दे तो हिमाचल की माताओं-बहनों को मिलेगा 1000 रुपये प्रतिमाह. फैक्ट चेक टीम ने भी इस वायरल दावे की पड़ताल की.जिसमें क्या नतीजा सामने आया.देखिए इस रिपोर्ट में.

A poster of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is going viral on social media these days. It is being claimed that the Aam Aadmi Party has promised that a monthly payment of 1000 rupees will be given to the women of Himachal Pradesh if their government is formed. Watch the video to know more.