सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक दूसरे भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया जा रहा है. ऐसा तब जब हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद हटा दिया है. क्या इस वायरल दावे की हकीकत आप भी देखिए इस रिपोर्ट में..
A message is going viral on social media. It is being claimed that another Indian origin Sriram Krishnan is being appointed as the new CEO of Twitter.