scorecardresearch

Fact Check: क्या Bhim Army के मुखिया Chandrasekhar Azad का असली नाम नसीमुद्दीन खान है ? जानिए वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद बीते दिनों एक हमले में जख्मी हो गए. उन पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि आजाद अपने बयानों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. दलितों की राजनीति करने वाले नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. लेकिन इन दिनों वो सोशल मीडिया पर एक दावे की वजह से भी चर्चा में आ गए हैं. ये दावा उनकी पहचान से जुड़ा हुआ है. यानी इस वायरल पोस्ट में जो दावा किया गया है. उसके मुताबिक चंद्रशेखर आजाद की असली पहचान और नाम कुछ और है. क्या है वायरल पोस्ट और उसमें किया जा रहा दावा देखिए इस रिपोर्ट में.

Bhim Army chief Chandrashekhar Azad was injured in an attack in the past. Those who attacked them have been arrested. Although Azad remains in headlines more because of his statements. He has made his identity as a leader doing politics of Dalits.