सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि पश्चिम बंगाल में महिषासुर रेलवे स्टेशन को एक वर्ग विशेष के लोगों ने तोड़ दिया. दावा है कि ट्रेन के हॉर्न की आवाज़ से उन्हें नमाज़ पढ़ने में दिक्कत हो रही थी, इसीलिए ये तोड़फोड़ की गई. वायरल वीडियो का सच और झूठ क्या है देखिए इस रिपोर्ट में.
A video clip is being shared on social media with the claim that Mahishasur railway station in West Bengal was vandalized by people of a particular community. Watch this report to know the truth.