सोशल मीडिया के इस जमाने में हर दिन कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जाते हैं जिनका सच्चाई से दूर-दूर तक नाता नहीं होता है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि हम इस तरह की फैलाई गई खबरों के प्रति जागरुक रहें और आंख मूंदकर उनपर विश्वास न करें. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग शुख्स को एक व्यक्ति पीटता हुआ नजर आ रहा है. भारत का बताकर कुछ यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखने वाले इस बुजुर्ग शख्स को बिना वजह पीटा गया. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में.