गुड न्यूज़ टुडे के शो 'फैक्ट चेक' में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक खबरों की पड़ताल की गई. एक वीडियो में दावा किया गया कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी वक्फ बिल पास होने पर बीजेपी सांसदों संग जश्न मना रहे हैं. फैक्ट चेक में सामने आया कि यह वीडियो वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बनी जेपीसी की बैठक के बाद 29 जनवरी 2025 का है, न कि बिल पास होने के बाद का. दूसरे वायरल वीडियो में ट्रेन में रोते मुस्लिम बुजुर्ग को पश्चिम बंगाल का बताकर दावा किया गया कि टिकट होने पर भी अतिरिक्त पैसे न देने पर उनकी पिटाई हुई. जांच में पता चला कि यह घटना पश्चिम बंगाल की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है और 30 मार्च 2025 के आसपास की है, जहाँ फूलमिया नामक बुजुर्ग से ट्रेन ऑपरेटर ने कथित तौर पर मारपीट की थी.