scorecardresearch

नैनीताल में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी दर्शाती वायरल फोटो का ये है सच, देखें

नैनीताल देश के चर्चित और चुनिंदा हिल स्टेशनों की सूची में शामिल है. इस बीच नैनीताल को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि यहां धर्म विशेष के लोगों की संख्या 12 साल में काफी बढ़ चुकी है. नैनीताल को लेकर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि 12 साल में यहां हालात कैसे बदल चुके हैं. एक तस्वीर में जहां खाली सड़क पर लोग चलते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में 2022 में धर्म विशेष के लोग सड़कों पर प्रार्थना कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है सच.

A collage of two photos is being shared on social media claiming that it shows the rise in Muslim population in Nainital over a period of 12 years. Watch this report to know the truth.