scorecardresearch

Fact Check: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किए महाकाल के दर्शन, वीडियो वायरल, जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इसे हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन फैक्ट चेक में पता चला कि यह वीडियो 5 मार्च 2024 का है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन पहुंचे थे. इसी तरह एक अन्य वीडियो में कछुओं का जमावड़ा दिखाकर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ के बाद प्रयागराज में ऐसा हुआ. लेकिन यह वीडियो ओडिशा का है जहां हर साल कछुए अंडे देने के लिए इकट्ठा होते हैं.