लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों को एक पार्टी के सैकड़ों झंडों में आग लगाते हुए देखा जा रहा है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को पंजाब का बताते हुए ये दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के लोगों को पंजाब के गांवों में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया इस रिपोर्ट में देखिए.
Amidst the Lok Sabha elections, a video is being shared widely on social media. In the video, some people are seen setting fire to hundreds of flags of a party. Watch this report to know all about this video.