सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है ये यूपी की टीईटी परीक्षा के उम्मीदवारों की है.जो रात भर सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोए.लेकिन सुबह हुई तो पता चला परीक्षा ही रद्द हो गई.फैक्ट चेक टीम ने जब इस फोटो की सच्चाई की पड़ताल की तो पता चला कहां का ईंट कहां का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा.इस रिपोर्ट में देखिए वायरल फोटो का संपूर्ण सत्य. देखें फैक्ट चेक.
A photo is viral on social media, which is being claimed that it is of the candidates of the UP TET exam. Those who slept under the open sky in winter all night. But when it was morning, it was found that the exam was canceled. In this report, watch the whole truth of the viral photo.