भीषण आग की लपटों से गुजरती एक जेसीबी मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये वीडियो बीकानेर में भीषण गर्मी से लगी आग का है. कुछ यूजर्स ने ये भी दावा किया गया है कि बीकानेर में अधिक तापमान से जल कनेक्शन के पाइपों में ये भीषण आग लग गई. वायरल वीडियो का सच और झूठ क्या है इस रिपोर्ट में देखिए.
The video of a JCB machine passing through the massive flames is going viral on social media. Some users have claimed that this massive fire broke out in the water connection pipes in Bikaner due to extreme heat. Watch this report to know the truth.