scorecardresearch

Fact Check: क्या बीजेपी के उम्मीदवार को भगाया गया? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई देखिए

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं. अब इसी वीडियो को देखिए जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक महिला उम्मीदवार का पीछे करते हुए उन्हें वहां से जाने को कहते हुए सुने जा रहे हैं.वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि वोट मांगने आए बीजेपी के उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश की जनता ने कुछ इस तरह से स्वागत किया. लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की तो सच कुछ और ही सामने आया...देखिए ये रिपोर्ट...

A video is going viral on social media. In the video, some people are heard following a woman candidate and asking her to leave. It is being claimed through the video that the people of Uttar Pradesh welcomed the BJP candidate who came to seek votes in this way. Know the truth.