scorecardresearch

फैक्ट चेक: वोट मांगने गए बीजेपी नेता को पहनाई जूतों की माला, जानें वायरल दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पोस्ट किया जा रहा है. इसमें जनसंपर्क के दौरान रैली में शामिल नेता को एक बुजुर्ग जूते और चप्पलों की माला पहनाते हैं. दावा किया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी विधायक जनता के बीच पहुंचे तो उनको जूते-चप्पल की माला पहनाई गई. क्या ये वाकई सच है...जब फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की तो चौंकानेवाला सच सामने आया...देखिए ये रिपोर्ट...

A lot of videos are being posted on social media. In this, an elderly man garlands shoes and slippers to the leader involved in the rally during public relations. It is being claimed that when BJP MLAs reached the public for the upcoming assembly elections, they were garlanded with shoes and slippers. Is this true? Watch Fact Check.