scorecardresearch

Fact Check: क्या Delhi के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जा रहा कलमा ? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारत माता की पोशाक पहनी हुई एक बच्ची के सिर पर से कुछ बच्चे मुकुट उतारकर उस पर सफेद कपड़ा बांधते हुआ नजर आ रहे हैं. इसके बाद मंच पर खड़े बच्चे नमाज पढ़ना शुरू कर देते हैं. जर्स इस वीडियो को वायरल करते हुए केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कलमा पढ़ाया जा रहा है. ऐसे वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.