सोशल मीडिया के इस जमाने में हर दिन कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जाते हैं जिनका सच्चाई से दूर-दूर तक नाता नहीं होता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि हम इस तरह की फैलाई गई खबरों के प्रति जागरुक रहें और आंख मूंदकर उनपर विश्वास न करें. फैक्ट चेक में आज हम सोनाक्षी सिन्हा और पति जहीर इकबाल की वायरल तस्वीरों की बात करेंगे. जिनको अलग अलग सोशल मीडिया यूजर सही मानकर शेयर भी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सोनाक्षी ने खुद इन तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों में सोनाक्षी अपने पति जहीर के साथ बुर्के में नज़र आ रही हैं, क्या है वायरल फोटो की सच्चाई आपको बताएंगे.