नए वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के बाद फिलहाल शांति है. मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर जलती आग की राख तो बुझ गई लेकिन सियासत की आग अब भी धधक रही है. विपक्षी पार्टियां और ममता सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रेलवे ट्रैक पर बम रखने की कोशिश कर रहे मदन कुंडू और सागर दास को गिरफ्तार किया गया है. वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है. पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.