scorecardresearch

Fact Check: बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के मारपीट का वीडियो, सच या झूठ?

स्पीड के दौर में सोशल मीडिया भी फास्ट है. तस्वीर और वीडियो वायरल होने में यहां देर नहीं लगती. कुछ को तो आप भी फॉरवर्ड करने में देर नहीं लगाते. बिना ये जाने की इस तस्वीर या वीडियो की हकीकत क्या है. क्या ये सच्चा है...या फिर झूठा...किसी भी तस्वीर या वीडियो का फैक्ट चेक जरूरी है. जरूरी इसलिए कि बिना सोर्स ढूंढे और सच्चाई जाने सही या गलत के नतीजे पर पहुंचना समझदारी नहीं. ऐसे ही वायरल खबरों की हम करेंगे पड़ताल और दिखाएंगे आपको उस खबर से जुड़ा पूरा सच. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कुछ लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स इस वीडियो को यूपी का बताकर वायरल कर रहे हैं. लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की तो क्या सच सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में...

A video on social media goes viral of people assaulting BJP people, fact check team goes through the depth of video to identify if its real or fake.