Fact Check: हर 12 साल में भारत के 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर महाकुंभ का आयोजन होता है, जिनमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन शामिल हैं. इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से प्रयागराज में होने वाला है. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि महाकुंभ की तैयारियों के बीच प्रयागराज में सम्राट हर्षवर्धन की मूर्ति की जगह छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगा दी गई है. ऐसे में वायरल दावे का सच और झूठ क्या है पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.