scorecardresearch

अखाड़े में क्या कर रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानिए क्या है वायरल वीडियो का पूरा सच

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर हंगामा मचा हुआ है. उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि वो लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनपर लगे इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वह अपने धर्मों का प्रचार कर रहें हैं. उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह संत हैं और न ही खुद को कभी भगवान बताया. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुश्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है . इसे शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि इसमें कुश्ती जीतने वाले पहलवान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री हैं. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में.

There is an uproar regarding Baba Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham. He is being accused of spreading superstition. It is also being said that he is playing with the feelings of the people. Although Dhirendra Krishna Shastri has rejected these allegations against him. They say that they are propagating their religions. He never said that he is a saint, nor did he ever call himself a god. Amidst all this, a video of wrestling is going viral on social media. While sharing this, some people are claiming that the wrestler who won wrestling in it is Acharya Dhirendra Shastri. But when the fact-check of the viral video was done, see what truth and lie came out in this report.