scorecardresearch

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे बोले, LAC विवाद पर चीन से 14वें दौर की बातचीत जारी

चीन के साथ LAC विवाद पर आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि विवाद को लेकर चीन से 14वें दौर की बातचीत जारी है. आर्मी चीफ ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारी संख्या में चीन की सेना मौजूद है. यही भारत-चीन विवाद की मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि सीमापार से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है. सेना ने घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है. आर्मी चीफ ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में हालात तेजी से सुधर रहे हैं. हम अपनी सीमाओं की हर हाल में रक्षा करेंगे. देखें देश की बड़ी खबरें.

On the LAC dispute with China, Army Chief General MM Naravane said that the 14th round of talks with China is going on regarding the dispute. The Army Chief said that a large number of Chinese troops are present in Eastern Ladakh.