प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. अनावरण के समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे. अशोक स्तंभ चिन्ह का वजन 9500 किलोग्राम है, जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है. देखें 3 बजे की बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi today took stock of the construction works of the new Parliament building. During this, he also unveiled the 20 feet high Ashoka Stambh on the roof of the new Parliament House. Watch the video to know more.