scorecardresearch

राजस्थान में स्थापित की गई 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, 20 किलोमीटर दूर से भी आएगा नजर

राजस्थान के राजसमंद में भगवान शिव की 369 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. इसका लोकार्पण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित किया गया है. शिव की ये सबसे ऊंची प्रतिमा 51 बीघा जमीन में स्थापित की गई है. ध्यान मुद्रा में विराजमान शिव की ये प्रतिमा 20 किलोमीटर दूर से ही नजर आने लग जाती है. विश्व की इस सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का नाम 'विश्वास स्वरूपम' रखा गया है.

A 369 feet high statue of Lord Shiva has been installed in Rajsamand, Rajasthan. Its launch program has been organized from 29 October to 6 November. This tallest statue of Shiva has been established in 51 bighas of land. This statue of Shiva sitting in meditation posture is visible from 20 km away. This tallest Shiva statue in the world has been named 'Vishwas Swaroopam'.