scorecardresearch

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, मोदी कैबिनेट ने दी 3 फीसदी महंगाई-भत्ता बढ़ाने को मंजूरी

1 जनवरी, 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. इस कदम से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा... अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन सरकार इसे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. अप्रैल के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा. देखें बड़ी खबरें.

Modi's government increase the Dearness Allowance (DA) for the central employees. According to sources, this time the DA can be increased by 3 percent. In April, all the arrears of the last 3 months will also be given to the employees. Watch the video.