Today Top News: चंद्रयान-मंगलयान की सफलता के बाद अब भारत की नजर शुक्र पर है. ‘वीनस ऑर्बिट मिशन’ को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद मंगलयान की तरह शुक्र ग्रह पर भी ऑर्बिटर भेजा जाएगा. मिशन के तहत भेजा गया स्पेसक्राफ्ट शुक्र ग्रह के चक्कर लगाएगा.