scorecardresearch

Agni-4 Missile: चीन और पाकिस्तान के किसी शहर को तबाह करने में अग्नि-4 को लगेगा कितना समय? जानें

भारतीय सेना और DRDO ने अपनी ताकतवर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) अग्नि-4 का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर किया. इस मिसाइल के सफल परीक्षण से देश की सैन्य क्षमताओं में और इजाफा हुआ है. सबसे खास बात है कि देश की इस ताकतवर मिसाइल को DRDO ने तैयार किया है. अग्नि सीरीज की ये चौथी मिसाइल है. इस मिसाइल का वजन 17 हजार किलोग्राम है और इसकी लंबाई 66 फीट है. शुभ समाचार में जानें इसकी खूबियां.

India successfully tested Intermediate Range Ballistic Missile (IRBM) Agni-4 from the APJ Abdul Kalam Island in Odisha. Watch this show to know more about Agni-4.