स्वदेशी मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया. ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से ये परीक्षण किया गया.अग्नि 5 सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइल है. DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने इसे मिलकर बनाया है.इसमें नेविगेशन की सबसे एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकेगी.अग्नि 5 मिसाइल का य़े 8वां टेस्ट था... इसके बाद इसे सेना में शामिल किया जा सकता है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Agni-5 Missile was successfully test-fired. This test was conducted from APJ Abdul Kalam Island in Odisha. Agni 5 is a surface-to-surface missile. It has been made jointly by DRDO and Bharat Dynamics Limited. The most advanced technology of navigation has been used in this. It will never deviate from its target. Watch the video to know more.