यूपी विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव पहली बार किस्मत आजमाएंगे. पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी के करहल सीट से अखिलेश चुनाव लड़ेगे . अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर बीजेपी की चुनौती, कहा- करहल में भी पंचर हो जाएगी साइकिल. वहीं अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर लगाई आरोपी की झ़ड़ी, कहा- आउटसोर्सिंग कर सब कुछ बेचा जा रहा है.
In the UP assembly elections, SP chief Akhilesh Yadav will contest from the Karhal seat of Mainpuri, which is considered a stronghold of the party.