scorecardresearch

दो साल बाद बाबा बर्फानी के भक्तों को मिली सौगात, 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

दो साल बाद बाबा बर्फानी के भक्तों को सौगात मिली है. 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ऐलान किया है कि 43 दिन की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को शुरू होगी और यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा. कोरोना काल में भी बाबा अमरनाथ की पूजा जारी थी. पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना होती थी.

After two years, the devotees of Baba Barfani have got a gift. Amarnath Yatra will start from June 30. The decision has been taken in the meeting of Shri Amarnathji Shrine Board. Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha has announced that the 43-day holy pilgrimage will begin on June 30 and the Kovid protocol will be taken care of during the Yatra. The worship of Baba Amarnath was going on even during the Corona period. In the holy cave, worship was done with Vedic chants.