scorecardresearch

पंजाब में मचे घमासान को लेकर सामने आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, देखें GNT एक्स्प्रेस

पंजाब में मचे घमासान के बहाने कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है. मनीष तिवारी ने पंजाब में मची कलह के लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया. उधर कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में सख्त रुख दिखाया है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को मनाने के लिए पार्टी झुकेगी नहीं. आपको बता दें, मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं. देखें GNT एक्स्प्रेस.

Amid the Punjab Congress crisis, the congress infighting has come to the fore. Congress leader Manish Tewari held the party's leadership responsible for the Punjab crisis. Two months after taking over as the Punjab Congress chief, Navjot Singh Sidhu resigned from his post on Tuesday.