अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अब केवल 9 दिन बचे. तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सज रही है अयोध्या नगरी. साकेत महाविद्यालय में बनाया गया भगवान राम का शानदार पोर्ट्रेट. प्राण प्रतिष्ठा के पहले श्री राम कर्मभूमि न्यास ने 14 लाख दीपों की बनाई श्री राम की अदभुत कलाकृति. उकेरी गई मर्य़ादा पुरुषोत्तम राम, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर. कलाकृति में इस्तेमाल किए गए अलग-अलग साइज के 14 लाख दीपक. 14 अलग-अलग रंगों से सजावट. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक के लिए भेजा गया देवभूमि उत्तराखंड की 28 पवित्र नदियों का जल. कलश लेकर साधु-संत रवाना हुए अयोध्या.
Shri Ram Janmabhoomi Temple, photo of Prime Minister Narendra Modi. 14 lakh lamps of different sizes used in the artwork. Decorated with 14 different colors. Water from 28 holy rivers of Devbhoomi Uttarakhand was sent for the consecration and consecration of Ramlala.