बर्फबारी के बीच BSF के जवानों में भी होली उत्सव का जोश नजर आया. कुपवाड़ा में LOC पर तैनात जवानों ने नाज-गाकर जश्न मनाया. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में थारू समुदाय की होली की अनोखी परंपरा. कीचड़ और मटका फोड़ होली में हजारों लोग शामिल होते हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्यार और भाईचारे के साथ मनाया गया होली का पर्व. मुस्लिम समाज के लोगों ने होली के जुलूस पर फूल बरसा कर किया स्वागत. महाराष्ट्र के संभाजी नगर में बंजारा समाज ने पारंपरिक तरीके से मनाया होली का त्यौहार. पारंपरिक आभूषण और पहनावे में नाज-गाकर दिखाई संस्कृति की झलक. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले मेंं तीन दिवसीय होली महोत्सव. बिना रंगो के मनाए जाने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग शामिल हुए.