scorecardresearch

बड़ी खबरें: यूपी में पहले चरण की वोटिंग आज, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग है. पहले चरण में कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिले शामिल हैं. इन 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात हैं. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मतदान को एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है. पहले चरण में  898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

The first phase of polling for the Uttar Pradesh Assembly election is going on. In the first phase, voting is taking place on 58 assembly seats of 11 districts. Watch this video for more such updates.