अभी तक आपने पानी कई स्रोतों पिया होगा लेकिन अब आप हवा से बना पानी भी पी सकते हैं. यह पानी आपको देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा. दरअसल सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में इस तरह का पानी बनाया जा रहा है. एक कंपनी को 17 रेलवे स्टेशनों पर मेघदूत नाम से एटमॉस्फेरिक वाटर जेनरेटर लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इसके लिए पांच साल का लाइसेंस दिया गया है.
The Central Railways is preparing to install atmospheric water generators in railway stations in Mumbai that will harvest water from the air.