बैसाखी का त्योहार उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सिख समुदाय के लिए यह नववर्ष का उत्सव है और इस दिन सिख पंथ की स्थापना हुई थी. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, जहां लोगों ने पावन कुंड में स्नान कर अरदास की. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका. देश के विभिन्न हिस्सों में यह त्योहार अलग-अलग नामों से मनाया जाता है.