scorecardresearch

Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा का आज 38वां दिन, पदयात्रा के 1 हजार किलोमीटर हुए पूरे

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 38वां दिन है. 7 सितंबर को इसकी शुरुआत हुई थी. पूरी यात्रा 3 हजार 750 किलोमीटर की है, जिसमें से 1 हजार किलोमीटर पूरे हो गए हैं. बता दें कि कर्नाटक के बल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम पड़ाव है और यहां से यात्रा आंध्र प्रदेश रवाना होगी.

Today is the 38th day of Rahul Gandhi's India Jodo Yatra. It started on 7th September. The entire journey is of 3 thousand 750 kms, out of which 1 thousand kms have been completed.