scorecardresearch

आज मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे नीतीश, 22 साल में आठवीं बार बनेंगे सीएम

रक्षा बंधन से पहले जेडीयू का बिहार में महागठबंधन हो चुका है. एक दिन पहले इस्तीफे के बाद आज फिर नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश 22 साल में बतौर मुख्यमंत्री आठवीं बार शपथ लेंगे. बिहार की नई सरकार में आरजेडी के 16 और जेडीयू के 13 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. कांग्रेस के 4 और जीतनराम मांझी पार्टी के एक विधायक को मंत्री बनने का मौका मिलेगा. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज विभागों का बंटवारा हो सकता है. आज पहली कैबिनेट बैठक होने की भी उम्मीद है.

Before Raksha Bandhan, JDU has formed a grand alliance in Bihar. After resigning a day ago, Nitish Kumar will take oath as CM again today. Nitish will take oath as Chief Minister for the eighth time in 22 years. In the new government of Bihar, 16 RJD and 13 JDU MLAs can get a place in the cabinet. Four Congress MLAs and one MLA from Jitan Ram Manjhi Party will get a chance to become a minister. After the expansion of the cabinet in Maharashtra, the division of departments can be done today. The first cabinet meeting is also expected today.