scorecardresearch

पंजाब चुनाव में सीटों को लेकर BJP ने खोले सियासी पत्ते, 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान

पंजाब चुनाव में सीटों को लेकर बीजेपी ने सियासी पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि- संयुक्त अकाली दल 15 सीटें पर चुनाव लड़ेगी. वहीं अमरिंदर सिंह की पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब को लेकर लेकर जेपी नड्डा ने उम्मीद जताई और कहा कि आने वाली पीढियों को सुरक्षा देने वाला होगा यह चुनाव होगा.

BJP President JP Nadda has announced to contest on 65 seats. JP Nadda said that- Samyukta Akali Dal will contest on 15 seats. Amarinder Singh's party will contest 37 seats.