scorecardresearch

Delhi में आज भी जारी रहेगा Bulldozer का एक्शन, शाहीन बाग के बाद अब इस इलाके की बारी

दिल्ली में आज भी बुलडोजर का एक्शन जारी रहेगा. SDMC ने बाकायदा 15 दिन का रोडमैप बनाकर बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माणों और कब्जों को हटाने का फैसला किया है. इस कड़ी में कल शाहीन बाग की बारी थी तो आज न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी समेत कई इलाकों में बुलडोजर चलेगा और अवैध तरीके से किये गये निर्माणों को हटाया जाएगा. MCD का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

After Shaheen Bagh, anti-encroachment drive will take place in New Friends Colony today. Yesterday, South Delhi Municipal Corporation (SDMC) launched anti-encroachment drive in Delhi's Shaheen Bagh with the help of bulldozers. Watch this video for more such updates.