scorecardresearch

शराब नीति के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, FIR में सिसोदिया सहित 15 लोगों के नाम

दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर चल रही CBI की रेड देर शाम खत्म हुई. 14 घंटे से अधिक समय तक सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर जांच की. देर रात को सीबीआई की टीम वापस लौटी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सीबीआई के हाथों कई दस्तावेज हाथ लगें हैं. सीबीआई की टीम बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज भी अपने साथ लेकर गई है. सिसोदिया के ईमेल का डाटा भी टीम ने लिया है. सीबीआई ने सिसोदिया के फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं.

In the Excise scam of Delhi, the CBI raids going on at 21 places in 7 states including the residence of Deputy CM Manish Sisodia ended late in the evening. For more than 14 hours, the CBI team investigated at Manish Sisodia's house. The CBI team returned late in the night. According to media reports, many documents have been handed over to the CBI. The CBI team has also taken documents related to bank accounts with them. The team has also taken the data of Sisodia's email. The CBI has also seized Sisodia's phone and electronic gadgets.