जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का जायजा लिया, पीड़ितों से मिले और श्रीनगर में सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें हेलिकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है; बारामूला में 2 आतंकी मारे गए। हमले में मारे गए नेवी अधिकारी के दादा ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "मौत का बदला मौत से होना चाहिए।" अमेरिका, रूस और इटली ने हमले की निंदा की है, जबकि TRF ने जिम्मेदारी ली है।